
क्यो एक्सरे की कन्या भूर्ण रिपोर्ट आते ही
जन्म से पहले मार दी जाती है लड़कियाँ ?
क्यो कोख में कन्या भूर्ण आते ही दिल
पर बोझ बन जाती है लडकियाँ ?
क्यो अग्नि जहर व आत्म हत्या आदि से
मर जाती है लड़कियाँ ?
योग्य वर की तालाश में पिता की आत्म
हत्या का कारण बन जाती है लड़किया ?
क्यो कुछ समय के लिया स्तेमाल करके
दारू की बोतल की तरह फेक दी जाती है
लडकियाँ ?
क्यो सामाजिक परम्परा क शिखार हो
कर मीरा बन जाती है लडकियाँ ?
क्यो खामोश हैं, समाज जब इस कद्र
गुम हो रही हैं लड़किया ?
अरे ! मेरे समाज कही ऐसा न की जुबानों
पर ही न रह जाये लड़कियाँ ।
कल पूछे कोई तो बताये कैसी होती
हैं लडकियाँ ?