sunil kumar sagar

sunil kumar sagar

Sunday, December 20, 2009

शिक्षा के मन्दिर में लगती हैं, अब लूट की दूकान

कभी स्कूल सिक्षा का मन्दिर कहा जाता था ,गुरुजनों को भगवन का दर्जा दिया जाता था । बिना किसी लोभ लालच के अध्यन कार्य किया करते थे । लेकिन आज का शिक्षक ८० प्रतिशत चौराहे के लूटेरे से भी बड़ा लूटेरा बन गया हैं । तीन से पाँच वर्ष के बच्चों से एक हजार मेंटिनेंस लिया जाता हैं । वो नादान बच्चें न कुर्सी तोड़ सकते हैं न दरवाजा , वो तो सिर्फ अपनी नादानगी दिखा कर दिवार स्टूल व टेबल पर दाग लगा सकते हैं जिसको आसानी से साफ किया जा सकता हैं ,पहले गांव -गांव जा कर मदारी अपना रूप बदला करते थे,व खेल दिखाया करते थे । लेकिन अब पब्लिक स्कूलों ने बच्चों को भिन्न -भिन्न तरह की ड्रेस पहनाकर मदारी बना दिया हैं । प्रत्येक वर्ष बच्चों की ड्रेस बदली जाती हैं व भिन्न -भिन्न डिजाईन निकलवाना ,स्कूल का लोगो बदलवाना । ऐसा कने पर अभिभावक मजबूर होकर इनकी लूट की दूकान से खरीदता हैं । किताबें व स्टेशनरी लूट के बजट की रीड़ हैं, जिससे ये चालीस से पचास प्रतिशत कमीशन खाते हैं ।



कितबो का प्रकाशन ऐसा लिया जाता , जिसे आस- पास संपर्क भी न कर सके ,जिसका नाम भी न सुना हो ,कॉपी का साईज़ ऐसा लिया जाता है जो मिल भी न सके । १४ नवम्बर को बालदिवस मेला न लग कर पब्लिक स्कूलों लूट दिवस मेला लगा हैं । इस मेले में प्रवेश के लिए भी शुल्क लिया जाता हैं तभी इस मेले में प्रवेश कर सकते हैं ,मात्र भाषा बोलने पर भी जेब पर डाका डाला जाता हैं । तथा वार्षिक महोत्सव स्कूल का मनाया जाता हैं, तो अभिभावकों की जेब पर डाका डाला जाता है । सिक्षा के नाम पर प्रतियेक व्यक्ति कही न कही लूट रहा हैं । सरकार को ऐसे मानक लाने चाहिए , जिसे इन का शुल्क एक दायरे में तथा किताबे एन ० सी ० आर 0 टी ० कि होनी चाहिए स्टेशनरी साइज़ सामान्य होना चाहिए ऐसा करने से अभिभावकों कि जेब पर डाका नही ड्लेगा।

No comments:

Post a Comment