sunil kumar sagar

sunil kumar sagar

Monday, April 20, 2009

जरा आप बताये



क्यो एक्सरे की कन्या भूर्ण रिपोर्ट आते ही

जन्म से पहले मार दी जाती है लड़कियाँ ?

क्यो कोख में कन्या भूर्ण आते ही दिल

पर बोझ बन जाती है लडकियाँ ?

क्यो अग्नि जहर व आत्म हत्या आदि से

मर जाती है लड़कियाँ ?

योग्य वर की तालाश में पिता की आत्म

हत्या का कारण बन जाती है लड़किया ?

क्यो कुछ समय के लिया स्तेमाल करके

दारू की बोतल की तरह फेक दी जाती है

लडकियाँ ?

क्यो सामाजिक परम्परा शिखार हो

कर मीरा बन जाती है लडकियाँ ?

क्यो खामोश हैं, समाज जब इस कद्र
गुम हो रही हैं लड़किया ?
अरे ! मेरे समाज कही ऐसा न की जुबानों
पर ही न रह जाये लड़कियाँ ।
कल पूछे कोई तो बताये कैसी होती
हैं लडकियाँ ?

3 comments:

  1. Sadiyon ye dard sahtee aayi hain ladkiyan...afsos!
    Blog jagat me tahe dilse swagat hai aapka!

    ReplyDelete
  2. कविता लिखरहे हो या टिप्पणी या प्रश्न पूछरहे हो ,भाई? पूछे गई सारी बातें सदियों से कही पूछी जारहीं हैं, जवाव...????----इसका कारण समाज नहीं, आप, हम ,वे सब ही हैं। सब अपना अन्तर्मन खोजें और जानें, दूसरों में उत्तर न खोजें ।

    ReplyDelete